संदेश

फ़रवरी 11, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

बिहार फार्मेसी कौंसिल में अवैध भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे अवैध लिपि को बर्खास्त किया गया

बिहार फार्मेसी काउंसिल आजकल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का एक केंद्र से बना हुआ है जहां खुलेआम रजिस्ट्रेशन और रिनिवल के नाम पर फार्मासिस्टों से पैसे ठगे जाते हैं जी हां बिहार और झारखंड की फार्मेसी काउंसिल बिहार के पटना स्थित कार्यालय में फार्मासिस्टों के साथ धोखाधड़ी के सैकड़ो मामले उल्लेखित हैं जिनमें अधिकारी पैसों की मांग करते हुए  हैं तथा फार्मासिस्टों को रजिस्ट्रेशन मिलने में बेहद विलम्ब होता है कुछ दलाल तो यहां तक खुलेआम कह देते हैं कि यदि आप पैसा नहीं देंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा चाहे आप ऑफिस के चक्कर काटते-काटते बुढे क्यों ना हो जाए द फार्मेसी की टीम ने इस  के जांच में निकली तो 2-3 फार्मासिस्ट से मिले जो पिछले 2 सालों से फार्मेसी काउंसिल के चक्कर काट रहे हैं जबकि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ

यदि आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट तो इन शब्दों को हमेशा याद रखें

Medical Dictionary for all. :::::::::::::::::::::::::: CBC: :complete blood count CP: :complete picture of blood CXR: : X-ray chest (PA view) BT : : bleeding time CT : : clotting time LFT : liver function test AST : :aspartate aminotransferase @(sgot) ALT : :alanie aminotransferase@ (sgpt) SGOT : : serum glutamic oxaloacetic transaminase SGPT : : serum glutamic pyruvic transaminase ALP : : alkaline phosphatase ALT : alanine aminotransferase GGT: :gamma glutamyl transpeptidase GGT: : gamma glutamile transpeptidase GTT: : glucose tolerance test LDH: : lactae dehydrogenase PT: : prothrombing time INR: : international normalized ratio/rate CCK: :cholecystokinin AF : : atrial fibrillation AIDS : acquired immunodeficiency syndrome. AKA : alcoholic ketoacidosis ALL : acute lymphoblastic leukaemia AMI : acute myocardial infarction ARF : acute renal failure HTN : : high/ blood pressure,@hyper tension CABG: coronary artery bypass graft CAH: congenital adrenal hyper...