संदेश

फ़रवरी 12, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

Esic pharmacist vacancy bihar

Employees’ State Insurance Corporation, Regional Office, Patna invites application from qualified Retired Pharmacists for the following post on contractual basis, for the purpose of providing Health Service facilities to its registered Insured Person (IPs) and their dependents through different ESIS Dispensaries located at various places of Bihar. Post :  Pharmacist No. of Post  : 41 [ UR–14, UR(F) – 07, EBC- 05, EBC(F) - 02, BC-03, BC(F)- 02, BCs(F) 01SC-04, SC(F) – 03 ] Max. Age (as on 01.04.2017) in years :  Max. Age 65 Eligibility :  Essential Qualification:-  1. D. Pharma/ B. Pharma from any recognized university. 2. Should be registered from Bihar State Pharmacy Registration Council (BSPRC) Essential Experience:  1. Preference will be given to retired ESIS/ESIC/Govt. Servant. 2. 1 Year post qualification working experience as a Pharmacist in Health Care Institution/ Pharmacy . Consolidated salary (PM in Rs.) :  17,500 Locati...