संदेश

जून 6, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

फ्रेशर पार्टी के मौके पर फिल्मी गानों पर थिरके फार्मेसी छात्र

चित्र
आज राजकीय फार्मेसी संस्थान में बी.फार्मा 2016 बैच द्वारा 2017 बैच के लिए फ्रेशर पार्टी। का आयोजन किया गया ।। आयोजन धमाकेदार बनाते हुए छात्रों ने हिंदी फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया कार्यक्रम में फार्मेसी संस्थान के शिक्षक भी उपस्थित थे मंच  संचालन जयकरण भाटिया और प्रियंका भारती द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से किया गया । कार्यक्रम में गतिविधि के अनुसार विजेता का चयन किया गया जिसमें अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें अभिषेक कुमार को मिस्टर फ्रेशर स्नेहा कुमारी को मिस फ्रेशर राजा बाबू को मोस्ट loving जूनियर। स्वेता बरनवाल को मिस रनर अप चुना गया। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शैलेन्द्र कुमार द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का शुभारम्भ दिया गया।। इस कार्यक्रम में अरजेश श्रीवास्तव,राजीव, कमलेश , ललन ,रोहित, हिमांशु , सुरूची , भावना , फौजिया, राजनंदनी, प्रियंका, आरती आदि शामिल हुए।। यदि आपके पास भी फार्मेसी से संबंधित कोई समाचार है तो आप हमें मेल कर सकते हैं हमारा मेल पता हैpharmacistbihar@gmail.com