संदेश

दिसंबर 7, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

नर्सिंग छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

चित्र
आईजीआईएमएस की नर्सिंग छात्रा खुशबु के संदेहास्पद मौत को आत्महत्या बताने और मामले की सीबीआई जांच के लिए आज बिहार के चिकित्सा संकाय के छात्र छात्राओं ने बिस्कोमान भवन से लेकर कारगिल चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य और कुछ लोगों द्वारा नर्सिंग छात्राओं का शोषण किया जाता है उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और ऐसा कई नर्सिंग छात्राओं के साथ भी हो चुका है आवाज उठाने पर फेल करने की धमकी दी जाती है हमेशा छात्राओं को आपस में भड़काया जाता है और खुशबू के साथ भी इसी प्रकार का बर्ताव हुआ उनका कहना है कि खुशबू आत्महत्या नहीं की बल्कि खुशबू की हत्या की गई है छात्र कहते हैं कि खुशबू शादीशुदा थी और कई बार यह कहा जा रहा था कि तुम शादीशुदा हो तो पढ़ाई क्यों कर रही हो क्या शादी शुदा लड़कियां पढ़ाई नहीं कर सकती जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आईजीएमएस के छात्राओं को प्राचार्य आत्महत्या को विवश कर रहे हैं यह केवल नर्सिंग या फिर आईजीएमएस का मामला नहीं है पारा मेडिकल छात्रों तथा फार्मेसी छात्रों के साथ भी इसी प्रक...

Pharmacist Gets Rights to Prescribe Medicine

 Pharmacist Gets Rights to Prescribe Medicine  Odisha Govt. is considering the proposal of prescribing medicines by Pharmacists in minor ailments (Panchabyadhi Chikista) like malaria, fever, URTI, skin disease, scabies, ring worm, helminthiasis, APD, Diarrhoea, minor injury without MLC, superficial burns without MLC and drainage of abscess. Considering the acute shortage of doctors including Ayush and consequent deficiency in implementation of healthcare services the Govt of Odisha after due deliberations and on the well considered recommendation has decided to utilize the services of pharmacists to fill the gaps in healthcare service in the interest of public service. Now, the Pharmacist in rural hospitals can attend to minor ailment and injuries of the patients including prescribing of limited range of drugs. A Public Health committee under the Chairmanship of Director, Health Services, Odisha has proposed the Commissioner-cum-Secretary, Ministry of Health and Fam...