राजकीय फार्मेसी संस्थान में सरस्वती पूजा का आयोजन बेहद भव्य तथा आकर्षक तरीके से किया गया पंडाल एवं मंडप की सुंदरता और कारीगिरी देखकर लोग चकित हो रहे थे वही मां का स्वरुप प्रतिमा से स्पष्ट झलक रहा था छात्रों ने कठिन मेहनत करके विभिन्न रंगों की रंगोलियां एवं चित्र बनाकर अपने अद्भुत कलाकारी का प्रदर्शन किया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था और विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा ध्वनि एवं प्रकाश का व्यवस्था लोगों को भक्ति मगन कर रहा था

वही कार्यक्रम में चार चांद लग गया जब पटना के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास चंद्रा उर्फ गुड्डू बाबा पूजा में शामिल हुए मां की वंदना के बाद उन्होंने कहा कि फार्मेसी क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार है जहां एक और सरकार डिजिटल इंडिया की तरफ कदम बढ़ा रही है वही आज भी फार्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन हो रहा है राज्य में 10,000 फार्मासिस्ट होने के बावजूद भी 90,000 दुकानें चलाई जा रही हैं 15 वर्षों से फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं आई है फार्मेसी छात्रों का परीक्षा 2 वर्ष से अधिक विलंब से हो रहा है उन्होंने आगे बताया कि मैं फार्मेसी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रहा हूं ताकि ना केवल हमारे फार्मासिस्ट बंधुओं का कल्याण हो बल्कि राज्य में गरीब जनता तक सही और सस्ती गुणवत्तायुक्त दवाइयां पहुंच पाए बिहार में दवा माफिया के खिलाफ मेरी मुहिम जारी है दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट नहीं होने के कारण लोगों को नकली दवाइयां दे दी जाती हैं ऐसे में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है जब जीवन रक्षक दवाइयों का ही यह हाल है तो स्वास्थ्य कैसे ठीक रहेगा

मौके पर राजकीय फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार भी शामिल हुए और विभिन्न मुद्दे पर गुड्डू बाबा एवं वरिष्ठ फार्मासिस्टों से चर्चा भी हुई उन्होंने कहा कि जल्द ही 18 करोड़ की लागत से नए हॉस्टल निर्माण शुरू हो जाएगा तथा चार करोड़ से कॉलेज में प्रयोगशाला का विस्तार होगा
कार्यक्रम में गंगा बचाओ अभियान की अंजू मैम पीएमसीएच के पीएमसीएच के सीनियर फार्मासिस्ट शिवेंद्र कुमार अजय कुमार एनएमसीएच के फार्मासिस्ट औरंगाबाद के फार्मासिस्ट महाकाल प्रदीप दानापुर सदर अस्पताल से अनिल कुमार सिन्हा तथा पटना के कार्यरत फार्मासिस्ट भी उपस्थित हुए कार्यक्रम का व्यवस्थापन अरविंद कुमार चौधरी छतीश कुमार गौरव कुमार रजत राज मनीष कुमार प्रेम कुमार नीरज कुमार सुबोध कुमार राहुल कुमार विकास कुमार ने किया मौके पर राहुल गुप्ता हर्षवर्धन कुमार मंगल पंडित गौरव कुमार मंटू कुमार राहुल राज धीरज कुमार देवेंद्र कुमार मनोहर कुमार रोशन राज सोनी अभिलाष कुमार नीतीश कुमार ने भी पूजा में सहयोग किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें