फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर फार्मेसी छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर फार्मेसी छात्रों के द्वारा , IPA-SF के बैनर तले TB के उपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
TB एक संक्रामक बीमारी है जो  bacteria के प्रभाव से होता है , ये बीमारी अधिकतर बीमार लोगो के संपर्क में आने से होता हैं। TB से मुक्ति के लिए WHO और भारत सरकार ने हर पीएचसी स्तर पर dots केंद्र बनाया गया है ताकि मरीजों को समय समय पे दवा दिया जाये । अभी भी देश में 40 करोड़ लोगो में टीबी के जीवाणु पाया जाता हैं जिनमें से 60 लाख लोगो ने ये जीवाणु सक्रिय हैं।
फार्मेसी छात्रों द्वारा मरीजों को ना केवल ट्यूबरक्लोसिस के संक्रमण से बचने के तरीके बताएंगे बल्कि टीवी के लक्षण और संदेहास्पद मरीजों को स्थानीय यक्ष्मा सेंटर पर रेफर भी किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व अर्जेश 
  कुमार  ने कहा की Tb  बेहद खतरनाक संक्रामक बीमारी है Tb की दवाई और इलाज में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है टीवी का इलाज अगर समय पर हो तो Tb ठीक हो सकता है Tb  की दवाओं में मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस का भी खतरा होता है जिसे केवल रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के सलाह के अनुसार ही लेनी चाहिए
राजकीय फार्मेसी संस्थान और बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी के
छात्रों ने टीबी के लक्षण, बचाव तथा उपचार के साधनों के बारे में बताए।

टिप्पणियाँ