फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

रक्तदान शिविर में भाग लिए फार्मेसी छात्र

 विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर IPA  , Bihar के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के मदद से लीड्स एशियन स्कूल में किया गया । इस शिविर का उद्धघाटन आईपीए बिहार के अध्यक्ष श्री संजीव राय द्वारा किया गया । इस दान शिविर के साथ साथ रक्त दान हेतु जागरूकता अभियान का भी संचालन किया गया । जागरूकता अभियान की अध्यक्षता आईपीए के सचिव आर. बंधोपाध्याय और लीड्स एशियन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता सिंह द्वारा संयुक्तरूप से किया गया ।  रक्त दान के जागरूकता  अभियान में आईपीए के पूर्व अध्यक्ष श्री एल.के.चौधरी , सुनील कुमार , श्री धनपति सिंह ने भी अपनी बात रखी । 
Ipa के चेयरपर्सन अर्जेश राज श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में सालाना 10लाख यूनिट रक्त की जरूरत होती है पर हमारे ब्लड बैंको में मात्र 1.5 लाख यूनिट रक्त ही जमा हो पता है । 
इस लिए युवाओं को आगे आकर रक्त दान करना चाहिए ताकि थैलेसीमिया , एनीमिया आदि के मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके । 
इस शिविर में 40 यूनिट रक्त जमा किया गया ।
इस शिविर में हेमंत सिंह , कुंदन कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र , सोनी , तथा बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी और राजकीय फार्मेसी संस्थान  के छात्र शामिल हुए।

टिप्पणियाँ