बिहार सरकार भले शिक्षा को लेकर अपनी वाहवाही लूट रही है लेकिन इस सिस्टम के खामियों की वजह से ही बिहार के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है
औरंगाबाद एस एन सिन्हा कॉलेज के बैचलर इन फार्मेसी के छात्रों की परीक्षा बेहद विलंब से चल रही छात्र 2013-17 की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है जिससे छात्रों को मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है छात्रों का कहना है कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है समय पर ना तो परीक्षा लिए जाता है और ना ही परीक्षाफल प्रकाशन किया जाता है छात्रों द्वारा सैकड़ों चिट्ठियां लिखने के बाद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है
क्या है मामला
बिहार सरकार के दो निजी प्राइवेट कॉलेजों की परीक्षा राज्य के मगध यूनिवर्सिटी से कराई जाती है क्योंकि मगध यूनिवर्सिटी द्वारा फार्मेसी की परीक्षा में कोई विशेष ध्यान नहीं होने के कारण फार्मेसी छात्रों के साथ उदासीनता का रवैया अपनाया जाता है जिससे फार्मेसी की परीक्षा होने में काफी विलंब हो जाती है
क्या है मांगे
छात्रों की मांग है कि छात्रों की परीक्षा नियमित रूप से सत्र अवधि अनुसार हो तथा परीक्षा फल प्रकाशन के बाद अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाए ताकि अनुत्तीर्ण छात्र का समय नष्ट ना हो सके
संगठन का मिला समर्थन
भारतवर्ष में फार्मासिस्ट के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहे फार्मासिस्ट फाउंडेशन बिहार शाखा ने छात्रों की मांग को जायज करार देते हुए छात्रों की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है संगठन के अधिकारियों ने संस्थान प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय से भी टेलीफोनिक बातचीत द्वारा छात्रों की समस्या के समाधान हेतु निवेदन किया है यदि जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का निवारण नहीं होता है तो फाउंडेशन की टीम राज्यपाल को अपना ज्ञापन देने की तैयारी में हैं
बी फार्मा के छात्राओं के मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का पांचवें दिन भी ना तो किसी बड़े अधिकारी ने छात्रों से बात करने की कोशिश की और ना ही किसी प्रकार का आश्वासन मिला है अभी तक समस्या हल नहीं किया गया है भूख हड़ताल पर बैठे कई लोग हॉस्पिटल भी जा चुके हैं इनलोग का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है इनलोग का माग़ जल्द से जल्द हल किया जाय न तो उसका जिमवार प्रशासन को होगा बैचलर इन फार्मेसी के छात्र शुभम कुमार का स्थिति खराब है भूख हड़ताल पर बैठे छात्र साकिब खालीब, अमन यादव, पंकज कुमार, बालवंत कुमार,संजय यादव, रोशन चौहान, छात्र युवा जिलाध्यक्ष विकाश राय यादव() औरंगाबाद ने पांचवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहने की सूचना दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें