फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

इंटर्नशिप कर रहे फार्मेसी छात्रों ने पीएमसीएच में भी मनाया शिक्षक दिवस सीनियर फार्मासिस्टों को किया सम्मानित

पीएमसीएच पटना बिहार
 कहते हैं ना कि गुरु बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन केवल शिक्षा देने वाले शिक्षक गुरु नहीं होते हैं बल्कि वह हर एक व्यक्ति गुरु समान है जो जीवन मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करते हैं ताकि आप संसार की  बुराइयों से बच सकें वह प्रत्येक व्यक्ति हमारा गुरु है जो हमें इन मुसीबतों से लड़ने हेतु हमारे हृदय में प्रेरणा भरने का काम करते हैं विचलित पथ से हमें जीवन के सुपथ पर लाने का काम करते हैं
 पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त् कर रहे फार्मेसीी छात्र केे इस कथन की सार्थकता को साबित करते हुए पीएमसीएच सेंट्रल इमरजेंसी में शिक्षक दिवस काा आयोजन किया छात्रों सीनियर फार्मासिस्ट धनंजय कुमार ने बतायाा कि जीवन में अनुशासन एवंं संस्कार बेहद जरूरीी है और छात्र जीवन में  इसका विशेष महत्व है कार्यक्रम में फार्मासिस्ट कामेश्वर कुमार सिंह ,नित्या नंद किशोर ,सत्येंद्र्र प्रसाद, रघुवीर भगत ,सतीश कुमार ,प्रमोद कुमार, मोहित कुमार, जवाहर ,अजीत कुमार एवंं अन्य सीनियर फार्मासिस्टों को छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया
फार्मेसी छात्र रजत राज ने बतायाा कि गुरू इस सृष्टि का विधाता है क्योंकिि गुरु ही व्यक्ति् सेे अंधकार को मिटाकर  प्रकाश लाने का काम करते हैं हमें अपनेे सम्मान करना चाहिए और अपने अंदर एक जिज्ञासा रखनी चाहिए क्योंकि  आपके अंदर जिज्ञासा है तभीी आप ज्ञान प्राप्त् कर सकतेे हैं इसलिए गुरु की मार्गदर्शन और सलाह सुझाव के अनुसार ही आगेे चलना चाहिए स्वास्थ्य सेवाओं में अनुभव शिक्षा का एक  हिस्सा होता है और इसलिए हमारेे सभी सीनियर भी हमारे गुरु समान है कार्यक्रम केेे आयोजन में विपिन कुमार रंजीत कुमार नीतीश कुमार मोनिका मेहता मनोज कुमार कामत  आदि छात्रों ने भी सहयोग किया 

टिप्पणियाँ