पटना : बिहार से एक बड़ी खबर है जहां अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में पूर्वोत्तर राज्य के छात्रों के स्वागत समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का घेराव एनएमसीएच पारा मेडिकल संघ के छात्रों ने किया। इस दौरान छात्र मंत्री की निकल रही गाड़ी के आगे लेट गए और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर मंत्री भी अपनी गाड़ी से उतर कर छात्रों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनना चाहा। इसके पहले ही आक्रोशित छात्रों ने मंत्री जी को एक मांग पत्र सौंपा। साथ ही साथ उन्हें एक कटोरी भी पकड़ा दिया। बातचीत हो पाती इसके पूर्व ही माहौल बिगड़ गया। छात्रों ने मंत्री जी को कटोरी पकड़ाते हुए भीख मांगने की बात कही। इसके बाद धक्का-मुक्की का माहौल शुरू हो गया। किसी तरह मंत्री छात्रों को समझाना चाहे, मगर छात्र आक्रोशित थे। उनका कहना था कि उनकी समस्याओं का निराकरण नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल के अधीक्षक करेंगे। जबकि छात्र सैकड़ों दफा अधीक्षक से अपनी समस्या रखी के हैं लेकिन छात्रों को यह कह कर टाल दिया जाता है कि आप की समस्या का समाधान स्वास्थ्य विभाग करेगी

(पारा मेडिकल छात्रों पर लाठीचार्ज करती पुलिस)
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मंत्री का वाहन इसी तरह यहां से निकल पाया। इस बीच पारा मेडिकल छात्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री के वाहन को रोके जाने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने पारा मेडिकल के छात्रों के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की, बल्कि मारपीट भी किया। इसके बाद छात्र ऐसे विद्यार्थी परिषद के लोगों की खोज करने लगे।छात्रों का कहना था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का संस्था है और आज मंत्री के संरक्षण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों ने पारा मेडिकल छात्रों से उलझने का प्रयास किया। इस पर वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि गार्ड ने एक-दो डंडा भी चलाया। तभी एक छात्र मनीष कुमार अंदर रह गया। इधर अगमकुआं थाना के थाना अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने विरोध कर रहे छात्रों को समझाया और अंदर रह गए एक छात्र मनीष को बाहर निकाला। इसके बाद छात्र शांत हुए और वापस एनएमसीएच के उपाधीक्षक कक्ष के बाहर जाकर धरना पर बैठ गए।
पारा मेडिकल संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि वे लोग आज अपने धरना का कार्यक्रम समाप्त कर रहे हैं विधायक कृष्णा एवं एक अन्य विधायक आकर उनका धरना समाप्त कराएंगे। इसके बाद वह सभी बैठक कर रणनीति के तहत आंदोलन शुरू करेंगे, जिसमें बिहार के विभिन्न संगठनों की भागीदारी होगी। छात्र कहते हैं कि आगे निकट भविष्य में छात्र जोरदार आंदोलन करेंगे पारा मेडिकल छात्र संघ के अध्यक्ष भारत भूषण एवं अन्य आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि उन्हें बार-बार धमकाया जा रहा है ऐसे में यदि हमारे साथ कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी विभाग को हमें सुरक्षा प्रदान करना चाहिए लोकतंत्र में हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
Com