संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मेसी संस्थान में शिक्षक समारोह

चित्र
अमरलाल न्यूज़डेस्क पटना राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वर्तमान प्राचार्य राम कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व उल्लेखनीय हैं कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है और इंसान जिनसे भी प्रेरणा लेते हैं वह उनके गुरु कहलाते हैं उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संघर्ष करने का प्रयत्न करना चाहिए और जहां मुसीबत दिखे गुरु की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मेसी ऑर्गेनाइजेशन के फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने गुरु की व्याख्या करते हुए गुरु की तुलना परमेश्वर से की वही फार्मा एक्टिविस्ट रजत राज , सुबोध, संत ने समाज में गुरु के महत्व को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि इंसान मिट्टी है जिसे गुरु अपने ज्ञान से मूर्ति बना सकता है छात्रों ने बताया कि फार्मेसी में छात्रों को रोजगार के भरपूर अवसर है राज्य में 12000 से अधिक अस्पताल हैं लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट...

21 दिनों के अंदर घर बैठे मिलेगा ड्रग लाइसेंस- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

चित्र
बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन के सॉफ्टवेयर का उद्घाटन करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मंगल पांडे ने बताया कि देश कि भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया पर आधारित सेवाओं को लाने में इच्छुक है तथा इसके लिए प्रयासरत ही है उन्होंने कहा लाइसेंस प्रक्रिया में पहले जो भ्रष्टाचार होता था ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद नीचे ही उस पर लगाम लगाया जाएगा अब घर बैठे फार्मासिस्ट लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे आवेदन करने के 21 दिन के अंदर उन्हें लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा आदि आदि इंस्पेक्शन में किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो अतिरिक्त 7 दिनों का समय लिया जाएगा विभाग द्वारा आंशिक रूप से ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन किया गया है प्रत्येक दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की गई है आज भी बिहार में 70% दवा दुकानों पर फार्मासिस्टों की उपस्थिति नहीं है लेकिन ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार दवा के क्रय विक्रय और भंडारण हेतु फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य है होलसेल दवा दुकानों पर भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के लिए भी फार्मासिस्ट एसोसि...

कछुए की चाल से बिहार औषधि प्रशासन ऑनलाइन DNA OF BIHAR FDA

चित्र
2013 से बिहार में ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन होने की घोषणा कर दी गई थी तत्कालीन औषधि नियंत्रक हेमंत कुमार ने प्रयास भी किया था  लेकिन दवा घोटाले के बाद मामला थोड़ा फीका पड़ गया और दवा माफियाओं का दबाव लगातार सरकार पर बनता रहा और 2014 में  नीतीश लालू की सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर पहल शुरू करना आरंभ कर दिया  लेकिन प्रक्रिया टालमटोल में ही रह गई 2015 में सॉफ्टवेयर के नमूने बनाए गए और टेंडर का काम चल रहा था की प्रभारी अधिकारी को स्थानांतरण कर दिया गया लगातार दबाव माफियाओं का दबाव सिस्टम को झकझोरता रहा  और इसी बीच कुछ अच्छे अफसर भी आए जिन्होंने इसे प्राथमिकता से लिया सरकार के अपर सचिव अंजनी कुमार ने 2016 में यह आदेश दिया की फार्मासिस्टों का वेतन उनके बैंक अकाउंट से दिया जाए एवं जब तक ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं तब तक बिहार में दवा दुकान के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा जो कि फार्मेसी क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी परंतु जब बिहार में गठबंधन टूटने के बाद भाजपा सरकार में आई तो एक बार फिर से ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया थोड़ा सुस्त हो गया और माननीय स्वास्...

Breaking news बिहार औषधि प्रशासन की बड़ी पहल बिना फार्मासिस्ट के चल रहे 580 दवा दुकानों पर लगेगा ताला

ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही दवा का कारोबार होना चाहिए जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी कार्य करना आरंभ कर दिया है बिहार में 15 मई 2018 से ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है तथा विभाग द्वारा बिना फार्मासिस्ट के चल रही दवा दुकानों की सूची अपलोड कर दी जा रही है तथा 15 मई के बाद उन दुकानों पर कार्रवाई की जाने की संभावना है बिहार के औषधि नियंत्रक रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि रिटेल दवा दुकानों के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता है और रिटेल दवा दुकानों की सूची बना ली गई है जिन पर फार्मासिस्ट नहीं है और जिनके पास फार्मासिस्ट है या  फिर खुद फार्मासिस्ट हैं उनके दुकानों को सफलतापूर्वक लॉगिन प्रदान किया गया है राज्य में फार्मेसी शिक्षा और फार्मासिस्टों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है बिहार एफडीए की वेबसाइट पर 0 580 दवा दुकानों को सूची जारी कर दी गई है जिन पर बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां भेजी जा रही हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही उन दुकानों पर ताला लगाने की तैयारी चल रही है यह संख्या अभी सीमित नहीं है बल्कि दिन-प्रति...

15 मई से औषधी लाइसेंस ऑनलाइन होने की उम्मीद

चित्र
बिहार राज्य औषधि नियंत्रक श्री रविंद्र कुमार सिन्हा ने फार्मा न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि दिनांक 15 मई 2018 को ड्रग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी में विभाग जीत गया है और सॉफ्टवेयर पर 15000 दवा दुकानों की सूची भी अपडेट कर दी गई है अपडेट का काम जारी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि मीडिया के सामने  लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन किया जाएगा

रक्तदान शिविर में भाग लिए फार्मेसी छात्र

चित्र
  विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर IPA  , Bihar के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के मदद से लीड्स एशियन स्कूल में किया गया । इस शिविर का उद्धघाटन आईपीए बिहार के अध्यक्ष श्री संजीव राय द्वारा किया गया । इस दान शिविर के साथ साथ रक्त दान हेतु जागरूकता अभियान का भी संचालन किया गया । जागरूकता अभियान की अध्यक्षता आईपीए के सचिव आर. बंधोपाध्याय और लीड्स एशियन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता सिंह द्वारा संयुक्तरूप से किया गया ।  रक्त दान के जागरूकता  अभियान में आईपीए के पूर्व अध्यक्ष श्री एल.के.चौधरी , सुनील कुमार , श्री धनपति सिंह ने भी अपनी बात रखी ।  Ipa के चेयरपर्सन अर्जेश राज श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में सालाना 10लाख यूनिट रक्त की जरूरत होती है पर हमारे ब्लड बैंको में मात्र 1.5 लाख यूनिट रक्त ही जमा हो पता है ।  इस लिए युवाओं को आगे आकर रक्त दान करना चाहिए ताकि थैलेसीमिया , एनीमिया आदि के मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके ।  इस शिविर में 40 यूनिट रक्त जमा किया गया । इस शिविर में हेमंत सिंह , कुंदन कुमार, नवीन कुमार, जिते...

दवा माफियाओं के खिलाफ गुड्डू बाबा धरने पर

चित्र
दवा हमारे लिए एक मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं है हममें से प्रत्येक व्यक्ति बीमार होते हैं और हमें दवा लेनी पड़ती है लेकिन विचार कीजिए कि यदि आप कड़ी मेहनत के पैसे से दवा खरीदते हैं और वह दवा नकली निकल जाती है तो आप कैसा महसूस करेंगे जी हां बिहार में आजकल नकली दवाइयों का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है औषधि प्रशासन की उदासीनता सरकार की मिलीभगत के कारण ड्रग माफिया खुलेआम अपने कार्यभार को अंजाम दे रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं हालांकि औषधि प्रशासन ने प्रयास किए हैं प्रत्येक साल छापेमारी भी हुई है करोड़ों की नकली दवाइयां पकri भी गई हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पकड़ी गई दुकानों का लाइसेंस बिना कुछ कहे सुने जारी कर दिया जाता है                      इतना ही नहीं साँप काटने पर दी जाने वाली एंटीवेनम सिरम भी नकली पाई गई सांप काटने का मतलब होता है कि व्यक्ति के बचने की संभावना कम होती है और यदि आप दवा लेंगे फिर भी आपको कोई बचा नहीं पाएगा

दवा माफिया के खिलाफ गुड्डू बाबा देंगे धरना

चित्र
दवा माफिया के खिलाफ गुड्डू बाबा देंगे धरना स्वास्थ्य जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी चीज है दवा जी हां बिहार में नकली दवाइयों का कारोबार दिन दोगुना रात चौगुना फैल रहा है जिससे आम जनमानस का स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास उठ रहा है वही दवा की कीमतों में जनता को नकली दवाइयां मिल रही है हालांकि औषधि प्रशासन के कुछ काबिल ऑफिसर द्वारा बार बार निरीक्षण करने के बाद यह मामला साफ हो गया है कि बिहार में बेहद बड़े पैमाने पर नकली दवाइयों का कारोबार हो रहा है और यह कारोबार ना केवल बिहार में बल्कि बिहार से बनाई जाने वाली नकली दवाइयों की सप्लाई पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश झारखंड तथा पड़ोसी देश नेपाल में भी की जाती है          मामले को लेकर बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास चंद्रा उर्फ गुड्डू बाबा ने सभी पहलुओं को एकत्र कर अदालत का दरवाजा खटखटाया और जनता को इंसाफ दिलाने की मांग की कई बार मामले को सीबीआई जांच की भी सिफारिश की गई लेकिन बिहार सरकार ने मामले को अनदेखा करते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण से आज भी मुजरिमों पर कोई ...